MALDIVES – CHINA RELATIONS ….मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने लिया भारत को चिढ़ाने वाला एक और फैसला…….

मालदीव और भारत के बीच मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर तनाव चल रहा है. इसी बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू चीन के दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले मालदीव के नए उप-राष्ट्रपति ने भी चीन. का दौरा किया था.

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन दौरे पर जाने वाले हैं. शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मुइज्जू 8-12 जनवरी तक चीन के राजकीय दौरे पर रहेंगे. एक प्रेस रिलीज में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हूआ चुनयिंग ने कहा कि मुइज्जू राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बुलावे पर चीन जा रहे

मालदीव के नए उपराष्ट्रपति भी गए थे चीन

मालदीव के नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ भी पिछले महीने चीन के दौरे पर गए थे. चीन का दौरा उनका पहला विदेश दौरा था जहां उन्होंने चीन की तरफ से आयोजित China-Indian Ocean Region Forum on Development Cooperation, (CIORF) में भाग लिया था. (Details for Information Purpose only)

इस दौरान उन्होंने चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की तारीफ की लेकिन चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का नाम नहीं लिया. BRI के तहत ही चीन मालदीव में कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि मुइज्जू की विदेश नीति अभी भी विकास के क्रम में है क्योंकि पिछले साल नवंबर में उनके चुनाव के बाद मालदीव की घरेलू राजनीतिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया है.

ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव के तुरंत बाद मुइज्जू का चीन  समर्थक पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से मतभेद हो गया था और उन्होंने खुद की अपनी विदेश और घरेलू नीति को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. (Details for Information Purpose only)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top